-
झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मानद् सचिव ने आभार जताया
रांची. जसीडीह-वास्को-डिगामा (गोवा)- जसीडीह वाया रांची यात्री गाड़ी के परिचालन को स्वीकृति मिल गयी है. इसे लेकर झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सरावगी एवं मानद् सचिव प्रेम कटारूका ने रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है. साथ ही आशा वयक्त की है कि उक्त यात्री गाड़ी का परिचालन शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ होगा और झारखण्डवासियों को बाबा धाम (देवघर) से गोवा तक के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के दर्शन और पर्यटन का लाभ शीघ्र मिलेगा.
ज्ञातव्य हो कि रांची-गोवा-रांची यात्री गाड़ी के परिचालन हेतु सबसे पहले झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के मानद सचिव प्रेम कटारूका ने रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड से मांग की थी और लगातार रेल मंत्री/अध्यक्ष रेलवे बोर्ड और जोन एवं रेल मंडल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस रूट पर यात्री गाड़ी के परिचालन की मांग करते रहे.
सरावगी एवं कटारूका ने सभी झारखण्डवासियों एवं देश-विदेश के पर्यटकों को जसीडीह-वास्को-डिगामा (गोवा)-जसीडीह वाया रांची यात्री गाड़ी के परिचालन की सहमति मिलने पर हर्ष वयक्त करते हुए सभी को बहुत-बहुत बधाई दी है. यह जानकारी देते हुए प्रेम कटारूका, मानद सचिव, झारखण्ड पैसेंजरस एसोसिएशन झारखंड ने कहा कि इस गाड़ी के परिचालन की स्वीकृति में सांसद निशिकांत दुबे का सराहनीय प्रयास व सहयोग रहा है. इसके लिए झारखंडवासी उनके भी आभारी हैं उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.