भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 59 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 4358 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि मौतों का दिया गया आंकडा रियल टाइम का नहीं है. प्रतिदिन दिये जा रहे आंकडे उसी दिन के हो यह जरुरी नहीं हैं.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक 10 संक्रमितों की मौत हुई है. बरगड़, ढेंकानाल व पुरी जिले में 5-5 संक्रमितों की मौत हुई. इसी तरह गंजाम, नयागढ़ व रायगड़ा व सुंदरगढ़ जिले में 4-4 संक्रमितों की मौत हुई है. कलाहाडी, केन्द्रापड़ा, नवरंगपुर जिले में 3-3 जाजपुर, मयूरभंज कटक जिले में 2-2 संक्रमितों की मौत हुई है. जगतसिंहपुर व अनुगूल, कोरापुट जिले मे 1-1 संक्रमित की मौत होने की खबर है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 34 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. बरगड़ जिले में एक 50 साल के पुरुष, एक 55 साल के पुरुष, एक 35 साल के पुरुष, एक 45 साल के पुरुष तथा एक 75 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
भुवनेश्वर में एक 42 साल के पुरुष, एक 92 साल की महिला, एक 47 साल के पुरुष, एक 44 साल के पुरुष, एक 43 साल की महिला तथा 35 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
कटक जिले में एक 36 साल के पुरुष तथा एक 70 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. ढेंकानाल जिले में एक 68 साल के पुरुष, एक 70 साल के पुरुष, एक 91 साल के पुरुष, एक 75 साल के पुरुष, एक 30 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
गंजाम जिले में एक 43 साल के पुरुष, एक 30 साल का पुरुष, एक 55 साल के पुरुष तथा एक 60 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
जगतसिंहपुर जिले में एक 40 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. जाजपुर जिले में एक 55 साल की महिला तथा एक 44 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. कलाहांडी जिले में एक 50 साल के पुरुष, एक 44 साल की महिला, एक 50 साल की पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. केन्द्रापड़ा जिले में एक 47 साल की महिला, एक 33 साल के पुरुष तथा एक 99 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
खुर्दा जिले में एक 38 साल की महिला, एक 45 साल के पुरुष, एक 37 साल के पुरुष व एक 22 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. कोरापुट जिले के एक 61 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. मयूरभंज जिले में एक 30 साल के पुरुष, एक 23 साल के पुरुष की मौत हो गई है. नवरंगपुर जिले में एक 51 साल के पुरुष, एक 45 साल की महिला, एक 82 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
नयागढ़ जिले में एक 40 साल के पुरुष, एक 39 साल के पुरुष तथा एक अन्य 40 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
पुरी जिले में एक 56 साल के पुरुष, एक 70 साल के पुरुष, एक 92 साल के पुरुष, एक 74 साल के पुरुष, एक अन्य 55 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. रायगड़ा जिले में एक 46 साल के पुरुष, एक 82 साल के पुरुष, एक 35 साल के पुरुष, एक 50 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 43 साल की महिला, एक 36 साल के पुरुष, एक 36 साल की महिला तथा एक 60 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
Check Also
नागरिक कर्मियों के सम्मान में नौसेना का 30 दिसंबर को होगा यादगार कार्यक्रम
डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री नई …