नई दिल्ली। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के काम की एक समय इस कदर तूती बोलती थी कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म लॉरेंस ऑफ अरेबिया के लिए ऑफर मिला था। इस फिल्म को वहां के उस समय के सबसे मशहूर डायरेक्टर डेविड लीन डायरेक्ट कर रहे थे।
डेविड लीन फिल्म में प्रिंस शेरीफ अली के रोल के लिए किसी यूरोपियन एक्टर को नहीं लेना चाहते थे। इसीलिए वह दिलीप कुमार के पास पहुंचे क्योंकि भारतीय सिनेमा में रुचि के चलते वे दिलीप के काम से बेहद प्रभावित थे। डेविड लीन को पूरा भरोसा था कि हॉलीवुड से काम करने के मौके और पैसे के ऑफर को दिलीप कुमार खुशी-खुशी मंजूर कर लेंगे। लेकिन उन्हें उस समय जोरदार झटका लगा, जब दिलीप कुमार ने प्रिंस अली के रोल को निभाने से इंकार कर दिया। लीन ने उन्हें मनाने की लाख कोशिशें की लेकिन दिलीप कुमार को हॉलीवुड से ज्यादा बॉलीवुड से प्यार था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया।
साभार-हिस