-
बजरंगदल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लिया कार्यकर्ताओं ने संकल्प
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बॉस द्वारा आजाद हिंद फौज की स्थापना तथा स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि के पावन अवसर पर आज विश्व हिंदू परिषद उत्तम नगर जिला के तत्वावधान में बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नारियल फोड़कर शिविर के उद्घाटन के उपरांत कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा कि कोरोना के संकट काल में विहिप, बजरंगदल व दुर्गा-वाहिनी कार्यकर्ताओं ने हिन्दू समाज के साथ मठ-मंदिर-गुरुद्वारों व जैन स्थानकों के सहयोग से असंख्य सेवा कार्य किए हैं। उन्हीं सेवाकार्यों की श्रंखला में आज का यह रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एक लंबे समय से अवैद्य मीट की दुकानों, रेहड़ी-पटरी वाले जिहादियों तथा समाजकंटकों की बेतहासा बढ़ती निरंकुश आपराधिक गतिविधियों के कारण यह पूरा उत्तम नगर क्षेत्र जिहादीयों की राजधानी बनाता जा रहा है। यदि समय रहते स्थानीय पुलिस, प्रशासन व शासन-सरकार ने उचित कदम नहीं उठाए तो हिन्दू समाज भी चुप नहीं बैठेगा।
बजरंगदल का संकल्प है कि दिल्ली की कुछ अन्य मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों की तरह इस क्षेत्र को आतंकियों व धर्मांतरण के सरगनाओं की शरण स्थली नहीं बनने देंगे। क्षेत्र की RWA, व्यापार मंडलों तथा स्थानीय मंदिर समितियों के लोगों से मिलने के अलावा श्री बंसल ने उत्तम नगर पुलिस थाने के ठीक सामने वाले आवासीय क्षेत्र का पैदल दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं तथा बाबा राम देव मंदिर, बी ब्लॉक हस्तसाल जेजे कॉलोनी को भी देखा जिसके ठीक सामने अवैद्य मीट की दुकान धड़ल्ले से चल रही थी।
रक्त दान शिविर का आयोजन उत्तम नगर मेन रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने किया गया था जिसमें स्थानीय व्यापारियों, व्यापार मण्डल व RWA के पदाधिकारियों के साथ महिलाओं व युवाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। श्री बंसल ने उन सब की समस्याएं सुनी और क्षेत्र में चल रहे गैर कानूनी कार्यों का जायजा लिया तथा सब से बात की।
इस अवसर पर बजरंगदल के प्रांत संयोजक श्री भारत बत्रा, दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजिका सुश्री वंदना चौहान और विहिप पश्चिमी दिल्ली के अध्यक्ष श्री राजवीर, उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह मान, उत्तम नगर जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज सैनी, जिला सह मंत्री श्री हरेश्वर और जिला बजरंग दल संयोजक श्री भूपेंद्र मिश्रा, सुरक्षा प्रमुख श्री दयानंद मिश्रा, आर्य समाज रोड मार्केट के प्रधान श्री संजय ठाकुर, हस्तसाल मार्केट एसोसिएशन के मंत्री श्री पवन सिंघला सहित अनेक स्थानीय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। समस्त कार्यकर्ताओं, व्यापारीयों तथा उनके परिजनों द्वारा रक्तदान करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस व स्वामी विवेकानंद को नमन् कर क्षेत्र को समाजकंटकों व असामाजिक गतिविधियों से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया।