नई दिल्ली, देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के तहत जारी टीकाकरण कार्यक्रम की गति तेज होती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में रिकॉर्ड तोड़ टीका लगाया गया। एक ही दिन में कोरोना वैक्सीन की 88.09 लाख खुराक दी गई। इसमें 64 प्रतिशत टीके ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि देश में अबतक 29.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। मंगलवार को 38 लाख से अधिक लोगों को खुराक दी गई है। उन्होंने बताया कि योग दिवस के मौके पर सबसे अधिक संख्या में टीके लगाए गए। सोमवार को लगाए गए टीकों में महिलाओं की 46 प्रतिशत की भागीदारी रही, पुरुषों की संख्या 53 प्रतिशत रही है। इस अंतर को कम किया जाना चाहिए।
533 जिलों में 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट
राजेश भूषण ने बताया कि देश में पॉजिटिविटी दर भी तीन प्रतिशत के आसपास है और देश के 533 जिलों में यह प्रतिशत पांच से भी कम है। जबकि 135 जिलों में अभी भी पॉजिटिविटी दर थोड़ा अधिक है। लेकिन जहां भी यह पांच प्रतिशत से कम है, वहां कोरोना का असर कम हो रहा है और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम कारगर साबित हो रहे हैं।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …