भुवनेश्वर. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अप्रित की है.
कोविंद ने ट्विटर पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि के रूप में पूरे देश में उनकी 125 वीं जयंती मनाई जा रही है. उनके अनंत साहस और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए पराक्रम दिवस (शौर्य दिवस) के रूप में उस दिन को देखना उचित है. नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना जगाई थी.
राष्ट्रपति ने कहा कि नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्रीय नायकों में से एक हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष में एक अमूल्य योगदान दिया है. नेताजी की देशभक्ति और बलिदान हमें सदैव प्रबुद्ध बनाएंगे. हम उस प्रतिबद्धता के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन्होंने स्वतंत्रता के लिए की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. एक कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा देश की स्वतंत्रता के लिए उनके बलिदान और समर्पण को याद रखेगा.
इसी तरह पटनायक ने ट्वीट किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, ओडिशा के बहादुर बेटे और महान स्वतंत्रता सेनानी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उनका मजबूत आत्मविश्वास, अद्वितीय विचार और देश के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणादायक रहा है.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्विटर पर नेताजी को श्रद्धांजिल अप्रित की है. उन्होंने लिखा है कि स्वाधीनता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. आजाद हिंद फौज की स्थापना कर देश के युवाओं में क्रांतिकारी प्राण फूंकने वाले नेताजी ने देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना कर एक कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. नेताजी के संघर्ष और बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा.