जयपुर. कोरापुट जिले में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. सोमवार देर रात जर्ती स्टेशन के पास यह घटना हुई. यह मालगाड़ी विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी. ट्रेन कल जगदलपुर स्टेशन से रवाना हुई थी. सूत्रों ने कहा कि अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. दुर्घटना के बाद रेल संचार आंशिक रूप से बाधित हो गया है. बचाव अभियान जारी है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचकर ट्रैक को खाली कराने में जुट गये हैं. इससे पहले 10 नवंबर को कोरापुट और जयपुर स्टेशनों के बीच मानबर स्टेशन के पास एक लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. यह घटना तब हुई थी जब ट्रेन छत्तीसगढ़ के किरंदुल से विशाखापट्टनम जा रही थी. इस दौरान करीब 12 वैगन पटरी से उतर गए थे. इसी तरह, 21 दिसंबर को संबलपुर जिले के हाटीबारी-मनेश्वरपुर स्टेशनों के बीच एक हाथी को टक्कर मारने के बाद पुरी-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया था. इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के छह पहिये पटरी से उतर गए थे. हालांकि सभी यात्री और लोको पायलट सुरक्षित थे.
Check Also
भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …