-
दिल्ली-जयपुर का संपर्क टूटा
जयपुर, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बार्डर पर पिछले 29 दिनों से जारी किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर के रास्ते आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे राजस्थान समेत विभिन्न प्रदेशों के किसानों ने शुक्रवार को राजमार्ग जाम कर दिया। किसान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही लेन को पहले ही अवरुद्ध किए हुए थे, लेकिन हरियाणा पुलिस की ओर से शुक्रवार को उन्हें आगे बढ़ने से रोके जाने के बाद किसानों ने दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन को भी जाम कर दिया। इससे दिल्ली का जयपुर से सीधे यातायात संपर्क कट गया है। हाइवे पर जाम लगने के बाद पुलिस ने यातायात को बहरोड़ और पावटा से डायवर्ट किया है।
आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए किसान शुक्रवार को पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार शाहजहांपुर बॉर्डर पर एकत्र हुए थे। किसानों का दोपहर में 1 बजे दिल्ली कूच की योजना थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे एकबारगी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच टकराव की स्थिति आ गई थी। बाद में नाराज किसानों ने इस राजमार्ग की दूसरी लेन को भी रोक दिया। यहां हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं, वहीं राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
दूसरी तरफ, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में आई नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ता शनिवार को दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों 26 दिसम्बर को 2 लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसके लिए बेनीवाल शुक्रवार को भी जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से जनसंपर्क में जुटे रहे। एनडीए का घटक दल आरएलपी पिछले काफी समय से कृषि कानूनों को लेकर केेंद्र सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए है।
साभार-हिन्दुस्थान समाचार