Home / National / भाजपा मंडल सह-सभापति की हत्या करने का आरोप तृणमूल समर्थक भाई पर

भाजपा मंडल सह-सभापति की हत्या करने का आरोप तृणमूल समर्थक भाई पर

लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर

भाजपा के सह-सभापति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप तृणमूल समर्थक भाई के विरुद्ध लगा है. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिला के  तपन थाना के तहत घटिका के नयापड़ा इलाके की है। मृतक का नाम निखिल दास उम्र 40 वर्ष है. आरोप है कि बाजार से घर आते वक्त उसके भाई रामदास ने धारदार हथियार से उस पर प्रहार किया. शीघ्र ही निखिल दास को बालुरघाट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या की घटना पारिवारिक होने के बावजूद परिवार तथा भाजपा की तरफ से तृणमूल पार्टी को ही इसका आरोपी ठहराया जा रहा है. दक्षिण दिनाजपुर जिला भाजपा कमेटी के सचिव बापी ने बताया कि तृणमूल के 5 नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इन सबके पीछे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  साहस दे रही हैं. वह खुद कह रही हैं कि इस बार हाथ में अस्त्र लेने होंगे. वह उनके प्रोत्साहन पर ही हर  बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

पाकिस्तान को भारत की सख्त चेतावनी-संघर्ष विराम तोड़ा तो देंगे तगड़ा जवाब

ऑपरेशन में 100 आतंकी ढेर हुए, एलओसी पर गोलाबारी में करीब 40 पाकिस्तानी सैनिक मार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *