-
कहा- हमारे बॉस हैं ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोग, दिल्ली में मेरा कोई मालिक नहीं
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय पार्टियों के स्थानीय नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास दिल्ली में कोई मालिक नहीं है. हमारे बॉस ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोग हैं. हमें केवल ओडिशा के लोगों को प्रभावित करना है और उनके अधिकारों के लिए लड़ना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दलों का प्राथमिक उद्देश्य चुनाव जीतना और केंद्र में सरकार बनाने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राज्य नेतृत्व का प्राथमिक उद्देश्य मूल रूप से राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रभावित करना है, ताकि वे महत्वपूर्ण पद हासिल कर सकें या मंत्री बन सकें, लेकिन हमारे पर ऐसा कोई भी मालिक नहीं है, जिसको हमें खुश करने की जरूरत है. हमारे बॉस हमारे राज्य की जनता है. यह हमारा परिवार है. हम इसके लिए ही लड़ते रहेंगे.