Home / National / तीन दिवसीय ओडिशा प्रवास पर भुवनेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

तीन दिवसीय ओडिशा प्रवास पर भुवनेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

भुवनेश्वर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहनराव भागवत मंगलवार शाम को अपने तीन दिवसीय ओडिशा प्रवास पर बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके स्वागत में प्रदेश के संघ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उनके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।

डा भागवत यहां 25 व 26 नवंबर को संघ के पूर्वी क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे। उनके साथ-साथ संघ के सर कार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पश्चिम बंगाल, ओडिशा व अंडामान निकोबर इलाके के संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के 35 सदस्य शामिल होंगे। भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले इस बैठक में कोविद- 19 के दौरान संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किये गये सेवा कार्यों पर चर्चा व समीक्षा होगी। साथ ही कोविद के कारण प्रभावित जनजीवन, शिक्षा, स्वास्थ् आत्मनिर्भरता, स्वदेशी आदि विषयों पर चर्चा होगी.

Share this news

About desk

Check Also

आरएसएस के 100 वर्ष: विवाद, विरासत और ‘नेशन फर्स्ट’ की कसौटी”

नई दिल्ली ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर चुका है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *