
भुवनेश्वर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहनराव भागवत मंगलवार शाम को अपने तीन दिवसीय ओडिशा प्रवास पर बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके स्वागत में प्रदेश के संघ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उनके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।
डा भागवत यहां 25 व 26 नवंबर को संघ के पूर्वी क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे। उनके साथ-साथ संघ के सर कार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पश्चिम बंगाल, ओडिशा व अंडामान निकोबर इलाके के संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के 35 सदस्य शामिल होंगे। भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले इस बैठक में कोविद- 19 के दौरान संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किये गये सेवा कार्यों पर चर्चा व समीक्षा होगी। साथ ही कोविद के कारण प्रभावित जनजीवन, शिक्षा, स्वास्थ् आत्मनिर्भरता, स्वदेशी आदि विषयों पर चर्चा होगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
