पटना. बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. सातवीं बार उनका इस पद के लिए राजतिलक हुआ है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. डिप्टी सीएम पद के लिए भाजपा के तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने शपथ लिया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इधर, कांग्रेस और राजद ने शपथ समारोह का बहिष्कार किया. इधर, सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर नीतीश कुमार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा.
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …