राजौरी। जिले के मुगलन जंगल में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए हैं।
एसएसपी राजौरी चंदन कोहली के अनुसार विशेष सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया गया। सेना की 38 आरआर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की टीम मुगलन के जंगलों में पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।अभियान के दौरान मुगलन के पास घने जंगलों के बीच एक ठिकाना मिला जो जमीन के नीचे बनाया गया था और उसका मुंह पत्थरों से ढका हुआ था। तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
बरामद हथियारों में 02 स्वचालित एके 47 राइफल, 02 एके मैगजीन, एके की 270 गोलियां, 02 चीन निर्मित पिस्तौल, 02 पिस्टल मैगजीन, 75 पिका राउंड, 12 खाली राउंड, 10 डेटोनेटर और 5.6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री शामिल है। सुरक्षाबलों का आतंकियों की आशंका के चलते आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।
साभार-हिस