-
तिर्तोल विधानसभा उपचुनाव के लिए वर्चुअल रैली को किया संबोधित

भुवनेश्वर. मोदी सरकार ने कोरोना समय में ओडिशा को 22 हजार 267 करोड़ रुपये की राशि प्रदान कर संवेदनशीलता का जहां परिचय दिया है, वहीं ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति चरमरायी हुई है. क्या ओडिशा की बदहाल स्वास्थ्य स्थिति राज्य सरकार की संवदेनशीलता को दर्शाती है. तिर्तोल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह सवाल किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के बारे में ओडिशा सरकार पूर्ण रुप से असंवेदनशील है. इस मामले में राज्य सरकार को संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है. प्रधान ने जगतसिंहपुर जिला व तिर्तोल इलाके में स्वास्थ्य सेवा को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए पांच लाख रुपये की बीमा प्रदान करने वाली केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को राज्य सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया. इससे राज्य की गरीब जनता पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा से बंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्य़ाण अन्न योजना में ओडिशा के प्रत्येक व्यक्ति के लिए पांच किलो चावल व परिवार के प्रति एक किलो दाल देने की व्यवस्था की, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि राज्य सरकार इसे सही रुप से लोगों में वितरण करने में नाकाम रही. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती व पार्टी के प्रत्याशी राजकिशोर बेहरा ने भी संबोधित किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
