
भुवनेश्वर. ओडिशा के शोएब आफताब ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 में पूरे अंक प्राप्त करके देश में टॉप किया है. इन्होंने 720 में 720 अंक हासिल किया है. 18 वर्षीय शोएब राउरकेला का निवासी है और राजस्थान के कोटा में कोचिंग क्लास में भाग ले रहा है. नीट टाप करने वाला शोएब ओडिशा से पहले उम्मीदवार है. इसका परिणाम आज घोषित किए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 परीक्षा की मेरिट सूची जारी की है, जिसमें पता चला कि शोएब ने पूरे अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
