भुवनेश्वर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि जसवंत सिंह के निधन का समाचार सुनकर वह दुःखी हैं. भारतीय राजनीति में उनकी योगदान अप्रतिम था. उनके परिवार व मित्रों के प्रति संवदना प्रकट करता हूं. उल्लेखनीय है कि पूर्व रक्षा मंत्री और भाजपा नेता 82 साल के जसवंत सिंह का आज सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है, और वह पिछले छह साल से कोमा में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर दुख वक्त किया है. ‘पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में देश की सेवा की, फिर राजनीति के साथ लंबे वक्त तक जुड़े रहकर. अटल जी की सरकार में, उन्होंने महत्वपूर्ण विभाग संभाले और वित्त, रक्षा तथा विदेश मामलों के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं. उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने में भी योगदान दिया. मैं हमेशा हम दोनों के बीच हुई बातचीत याद रखूंगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुखी हूं, रक्षा मंत्री के रुप में उनके कई क्षमताओं में देश की सेवा की. जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में योगदान के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. वहीं जसवंत के सिंह के निधन पर भाजपा समेत अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …