-
कहा-बीजद व भाजपा के बीच समझौता
भुवनेश्वर. केन्द्र की भाजपा सरकार विदेशी कंपनियों के दबाव में काम कर रही है. मोदी सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बिल विदेशी कंपनियों के दबाव का ही परिणाम है. ये विधेयक पूर्ण रुप से किसान विरोधी हैं तथा इससे देश के किसानों को भारी हानि होगी. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर बीजद का जो रुख है, उससे स्पष्ट हो गया है कि बीजद व भाजपा मिले हुए हैं. सिंह ने कहा कि 2014 से सरकार में आने के बाद से ही मोदी सरकार लगातार किसान व श्रमिक विरोधी नीतियां अपना रही हैं. पहले के कांग्रेस सरकारों पर भी विदेशी कंपनियों द्वारा दबाव ड़ाला जा रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार कभी भी विदेशी कंपनियों के दबाव में नहीं आयी और न ही किसानों की हितों की अनदेखी करते हुए कोई कदम उठाया, लेकिन अब की मोदी सरकार विदेशी कंपनियों को खुश करने के लिए किसान विरोधी विधेयक ला रही है. इन विधेयकों से देश का किसान तबाह हो जाएगा. इस कारण कांग्रेस इस मामले को लेकर लड़ाई लडेगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा में सत्तासीन बीजद का इसे लेकर रुख बड़ा अजीब है. बीजद इन विधेयकों का विरोध भी कर रही है तथा भाजपा के साथ भी है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि बीजद व भाजपा में सांठगांठ है. इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र भी उपस्थित थे.