
प्रमोद कुमार पुष्टि, पुरी
पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर के लिए शिलान्यास कार्यक्रम विशाल रूप से आयोजित होने जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इसी दौरान देश के विभिन्न आध्यात्मिक तीर्थ स्थलों, पुराने ऐतिहासिक स्थलों से मिट्टी, जल संग्रह कार्य लगभग संपन्न होकर अयोध्या में पहुंचना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय बालुका कलाकार पुरी के मानस कुमार साहू ने सेंड एनिमेशन के जरिए 24 घंटा मेहनत करके अयोध्या में बनने वाले मंदिर का नमूना प्रस्तुत किया है. 3 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो के माध्यम से भगवान श्री रामचंद्र जी के लिए यह समर्पित किया है. समर्पित भाव के साथ कार्य की प्रशंसा की जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
