सिलीगुड़ी- बागडोगरा के पानीघटा मोड़ के पास अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाकर उसको खाली कराने का प्रयास किया गया। यहाँ हाइवे पर नाले के ऊपर सब्जी एवं मछली विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। इससे सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आज अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत उपप्रधान संजय महतो द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। फुटपाथ पर अवैध तरीके से बैठे दुकानदारों को पुलिस प्रशासन की मदद से हटाया गया। प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा दुकानें लगायी गयी तो कठोर कदम उठाया जायेगा। बागडोगरा पानीघाटा मोड़ के पास स्थित बालिका उच्च विद्यालय के सामने वाहनों के अवैध पार्किंग के कारण स्कूल के छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई थी। बताया जाता है कि लोग यहां अपने वाहनों को जैसे तैसे खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। आने जाने वाले वाहनों से बच्चों को टकराने की आशंका प्रबल रहती है। इसे लेकर आज विद्यालय की प्रधान शिक्षिका श्रीति राय ने बताया कि विद्यालय के सामने बड़े वाहन को लगाए जाने से बहुत परेशानी हो रही थी। पुलिस को जब इस समस्या से अवगत कराया गया तो पुलिस प्रशासन ने कारवाई करते हुए वाहनों को विद्यालय के सामने से हटा दिया, जिससे की विद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने राहत की सांस ली है।
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …