-
सुप्रीम कोर्ट से मिली रथयात्रा निकालने को हरी झंडी
-
सिर्फ पुरी में निकलेगी रथयात्रा
नई दिल्ली/भुवनेश्वर. पुरी धाम में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है. आज पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने रथयात्रा निकालने की अनुमति प्रदान कर दी है. केवल पुरी में रथयात्रा को अनुमति मिली है.
उल्लेखनीय है कि पुरी में भक्तों को उम्मीद थी कि महाप्रभु जगन्नाथ की लीला और चमत्कार जरूर देखने को मिलेगी. आज सुबह 11:00 बजे से सुनवाई होते ही पुरी में महाप्रभु के भक्त मन्नते करने बैठ गए थे. जगह जगह पर कुछ विरोध जता रहे थे, तो कुछ लोग बैठकर धरना प्रदर्शन दे रहे थे. साथ ही कुछ जगह पर पूजा पाठ करने का दौर भी चल रहा था.
इस बीच सुप्रीम कोर्ट के पुनर्विचार याचिका पर फैसला आते ही महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भक्तों के चेहरे खिल उठे और वह खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही पुरी में रथयात्रा निकालने की औपचारिकताओं की शुरुआत हुई होने जा रही है. स्थानीय मीडिया में यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है.