Home / National / पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय 7 मार्च को कोलकाता में पूर्वोत्तर व्यापार और निवेश रोड शो का करेगा आयोजन

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय 7 मार्च को कोलकाता में पूर्वोत्तर व्यापार और निवेश रोड शो का करेगा आयोजन

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) 07 मार्च को कोलकाता में पूर्वोत्तर व्यापार और निवेश रोड शो का आयोजन कर रहा है, जो सुबह 10:30 बजे से होटल जेडब्ल्यू मैरियट कोलकाता में शुरू होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार भी शामिल होंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सांख्यिकी सलाहकार धर्मवीर झा और पूर्वोत्तर राज्यों के वरिष्ठ प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि रोड शो का आयोजन पूर्वोत्तर क्षेत्र की राज्य सरकारों, फिक्की (उद्योग भागीदार) और इन्वेस्ट इंडिया (निवेश सुविधा भागीदार) के सहयोग से किया जा रहा है। इस रोड शो में आठ पूर्वोत्तर राज्यों अर्थात अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी। ये राज्य प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न निवेश अवसरों पर प्रकाश डालेंगे, जिनमें अन्य बातों के अलावा बुनियादी ढांचा और रसद, कृषि और संबद्ध उद्योग, आईटी और आईटीईएस, ऊर्जा, कपड़ा, हथकरघा और हस्तशिल्प, पर्यटन और आतिथ्य, शिक्षा और कौशल, स्वास्थ्य सेवा, मनोरंजन और खेल शामिल हैं। रोड शो में बी2जी (बिजनेस-टू-गवर्नमेंट) बैठकें भी होंगी, जो निवेशकों को राज्य के प्रतिनिधियों से सीधे जुड़ने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में क्षेत्रीय अवसरों का पता लगाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि एमडीओएनईआर द्वारा आयोजित किए जाने वाले पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है। मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद और चेन्नई में पिछले रोड शो में मजबूत भागीदारी देखी गई थी। पूर्वोत्तर राज्यों के साथ कोलकाता की रणनीतिक निकटता इसे निवेश के लिए एक आदर्श प्रवेश द्वार बनाती है और पहले के रोड शो की सफलता ने इस क्षेत्र में निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया है, जिससे प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत विकसित उत्तर पूर्व’ के सपने को साकार करने में मदद मिली है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

Operation Sindoor: India responded to Pahalgam attack with bullets, 30 terrorists killed ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम हमले का भारत ने गोलों से दिया जवाब, 30 आतंकी ढेर

ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम हमले का भारत ने गोलों से दिया जवाब, 30 आतंकी ढेर

पाकिस्तान में 30 आतंकी ढेर, 50 से अधिक घायल पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *