Home / National / कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर की स्थिति पर पत्र लिख राष्ट्रपति से किया हस्तक्षेप का अनुरोध

कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर की स्थिति पर पत्र लिख राष्ट्रपति से किया हस्तक्षेप का अनुरोध

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उनसे मणिपुर में जातीय संघर्ष के बीच जानमाल को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मणिपुर के हालात की जानकारी दी है। खरगे ने लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अपना दायित्व ठीक से नहीं निभाने के कारण वहां कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। मणिपुर में हिंसा के चलते मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक अधिकारों के साथ गंभीर समझौता किया जा रहा है।
खरगे ने कहा कि यह संवैधानिक तौर पर आवश्यक हो गया है कि संविधान के मूल्य को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति तुरंत हस्तक्षेप कर लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करें। खरगे ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति भवन की ओर से किये गये हस्तक्षेप से मणिपुर के लोग एक बार फिर अपने घरों में सुरक्षा और सम्मान से जी सकेंगे।
अपने पत्र में खरगे ने विस्तार से बताया है कि मणिपुर में पिछले 18 महीने से जारी जातीय संघर्ष में 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इनमें महिलाएं, बच्चे और यहां तक की नवजात भी शामिल हैं। राज्य में जारी हिंसा के कारण वहां की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और जरूरी सामान की कीमतें आसमान पर हैं। राज्य के लोग प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने की अपील कर रहे हैं लेकिन वह अभी तक वहां नहीं गए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *