-
पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के बीच लैंडफाल करेगा चक्रवात अंफान
-
तटीय ओडिशा के साथ-साथ कोरापुट, रायगड़ा, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कंधमाल, केन्दुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल जिले में बारिश होने की संभावना
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान कुछ ही घंटों में विकराल रूप धारण कर लेगा. बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान अंफान अति गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप धारण करते हुए 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा व बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच लैंडफाल करेगा.
फिलहाल अति गंभीर चक्रवाती तूफान अंफान मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और 13N और 86.2E के आसपास है. यह पारादीप से लगभग 800 किमी दक्षिण और दीघा के 950 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है.
आंख का रूप धरा
चक्रवाती तूफान अंफान अपनी ताकत के निशान के रूप में एक बहुत कॉम्पैक्ट और स्पष्ट रूप से आंख का रूप धारण कर लिया है. यह तूफान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं से भरा हुआ है और हवाओं के झोंके की गति 170 किमी प्रति घंटे की है. चक्रवात Amphan के अब उत्तर, उत्तर पूर्व की ओर स्थानांतरित करने की संभावना है और अगले छह घंटों में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में भी तब्दील होगा.
आज से होगी बारिश
इसके प्रभाव से आज तटीय ओडिशा के साथ-साथ कोरापुट, रायगडा, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कंधमाल, केन्दुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल जिले में बारिश होने की संभावना है. आज शाम से गजपति, गंजाम, पुरी, जगतसिंपुर व केन्द्रापड़ा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 19 मई को तटीय जिलो में बारिश जारी रहेगी तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
शाम से बहेगी तेज हवा
मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, आज शाम से तटीय ओडिशा में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 19 मई को यह 75 से 85 किमी प्रति घंटा से चलेगी. 20 की शाम को उत्तरी ओडिशा के तट पर हवा 110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी. समुद्र के अशांत रहने के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.