नई दिल्ली। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता की भूमिका निभाएंगे। इस संबंध में कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष को जानकारी देते हुए पत्र लिखा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि कांग्रेस संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पार्टी के उप नेता, मुख्य सचेतक और दो सहायक सहित सचेतकों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सांसद कोडिकुन्निल सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे। सांसद मणिकम टैगोर और सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के सदन में नेता हैं और नेता विपक्ष भी हैं।
साभार – हिस
Check Also
एनएचआरसी ने बिजली का झटका लगने से दो श्रमिकों की मौत को लेकर तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिची में बिजली का झटका लगने से दो …