मीरजापुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रविवार को मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन किए। दर्शन-पूजन के बाद सोरेन ने कहा कि जगत का पालन करने वाली माता बड़ी दयालु हैं। मां का आशीर्वाद लेने यहां आया हूं। यह वह परम पावन धाम है जहां से कोई हाथ खाली नहीं जाता। मुख्यमंत्री सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पुराने वीआईपी मार्ग से मंदिर के गर्भगृह में पहुंच वेदपाठ व पौराणिक मंत्रों के साथ मां विंध्यवासिनी का पूजन-अर्चन किया। दर्शन-पूजन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सोरेन ने कहा कि वे छह माह जेल में रहे। न्याय प्रक्रिया के तहत बाहर आया। मां के आशीर्वाद से ही बल मिलता है। हमारा जो संकल्प है उसे जारी रखेंगे। देश की जनता का निर्णय है। हम लोग जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी-अपनी बातें रखते हैं। जनता को जो समझ आता है। उसके अनुरूप हमें परिणाम भी मिलते हैं। जनता का आशीर्वाद हमारी बड़ी ताकत है।
साभार – हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …