नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (सोमवार) सुबह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की लोगों की बधाई दी है। उन्होंने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गुरु नानक देव का स्मरण किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने पर उनका जोर दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है।’
इस खबर को भी पढ़ेंः-लेस्बोस द्वीप में मालवाहक जहाज डूबा, चार भारतीयों समेत 14 लोग लापता
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर धर्म का सम्मान करते हैं। वो 20 दिसंबर, 2020 को अचानक दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंच गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा रकाबगंज में माथा टेकते हुए गुरु तेग बहादुर के त्याग को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी।