-
दादाजी की सेहत में अब पूरी तरह सुधार है और सामान्य वार्ड में उपचार चल रहा है : जियाउर्रहमान बर्क
मुरादाबाद। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का स्वास्थ्य बिगड़ने पर मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें चिकित्सकों ने टाइफाइड की समस्या बताई है। हालत में सुधार के बाद आईसीयू से सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है।
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके दादा को आज अचानक तेज बुखार के साथ ही घबराहट हो गई थी जिसके बाद उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कर लिया था। अब सेहत में पूरी तरह सुधार है और सामान्य वार्ड में उपचार चल रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
