-
शक्ति हाट को बहुमुखी कौशल, नव सृजन एवं उद्यमिता केन्द्र में परिवर्तित किया जाएगा – धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। पवित्र गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में सिलाई कौशल विकास केन्द्र शक्ति हाट का राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित थे। प्रधान ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति भवन की महिला बासिंदाओं को सशक्त करने तथा उन्हें स्किल, स्किल अप करने के लिए सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्वारा शक्ति हाट का लोकार्पण किया जाना एक कल्याणकारी कदम है। नारी शक्ति के सशक्तिकरण के दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
उन्होंने कहा कि एक बहुमुखी कौशल विकास, नवसृजन व उद्यमिता केन्द्र में परिवर्तित करने के लक्ष्य लेकर स्किल इंडिया इसमे सहयोग करेगा। शक्ति हाट में प्रस्तुत सामग्री अमृत उद्यान में उपलब्ध होगा। इससे महिलाओं के सशक्त होने के साथ वे आर्थिक रुप से सबल भी हो सकेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
