नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दोपहर के भोज पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ मुलाकात की । दोनों नेताओं के बीच हुए संवाद के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल और उनके फ्रांसीसी समकक्ष भी मौजूद थे।
मुलाकात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर बताया कि हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।
साभार – हिस