नई दिल्ली,कांग्रेस ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।
कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसी भयानक तबाही आज तक नहीं हुई। राज्य में अब तक 330 जानें जा चुकी हैं और 12,000 घर तबाह हो चुके हैं। तकरीबन 13 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यहां करीब 75,000 पर्यटक और 17,000 गाड़ियां फंसी थीं, जिन्हें हिमाचल सरकार ने 48 घंटे में सुरक्षित निकाल लिया था।
शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड के केदारनाथ में जिस तरह की तबाही हुई थी और गुजरात के भुज में भूकंप आया था, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश में भी राहत पैकज देना चाहिए। सरकार ने अभी तक सिर्फ 200 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन हम 10 हजार करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। शुक्ला ने देश के सभी लोगों से हिमाचल प्रदेश की मदद करने की अपील की। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सरकार ने हिमाचल को आर्थिक मदद दी है। ऐसे ही सभी राज्यों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए, साथ ही राज्य में सड़कों का शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिए।
साभार -हिस