बेगूसराय। बेगूसराय के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर गांव में बीते रात हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए रात से छापेमारी जारी है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दो पड़ोसी चमरू यादव और बैजू यादव के बीच घर के सामने पिकअप पार्किंग को लेकर कहा सुनी हुई। उसके बाद बात बिगड़ गई तथा लड़ाई हो गया। जिसमें पडोसी चमरू यादव, उसकी पत्नी और उसके तीन पुत्रों ने बैजू यादव के परिवार पर गोली चला दी।
जिसमें बैजू यादव एवं उसका पुत्र संजीव यादव घायल हो गया। जबकि, बैजू यादव के भतीजा विकास यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार एवं सिंघौल थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है।
एसपी ने बताया कि टीम ने चमरू यादव की पत्नी विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, चमरू यादव, रूपेश यादव, अंकेश यादव एवं मिटो यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विकास यादव का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं संजीव यादव की स्थिति गंभीर रहने के कारण निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बैजू यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव में बनी हुई है, पुलिस की टीम कैंप कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में निजी मालवाहक वाहन के सड़क किनारे पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट के दौरान ताबड़तोड़ गोली चलने से कैलाशपुर वार्ड संख्या-चार निवासी रामनाथ यादव के पुत्र विकास यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी।