-
रांग साइड आ रही कार ने कैंटर को मारी टक्कर
-
कार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराया कैंटर
हिसार। हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरवाला फ्लाइओवर पर एक कार व कैंटर की भिड़ंत में फौजी सहित दो की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों में कैंटर में सवार चालक फूलचंद, याकब, आमीन व एक अन्य शामिल है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उत्तरप्रदेश के जिला बुलंदशहर शहर के गांव लोदई निवासी फौजी जितेंद्र कुमार व कार चालक गंगानगर निवासी मनजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि कैंटर में सवार चालक सहित चार लोगों का नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के बहादुरगढ से भैंस लेने भादरा जा रहे एक कैंटर को रांग साइड आ रही ब्रेजा कार ने सामने से टक्कर से मार दी, ब्रेजा कार गंगानगर से दिल्ली जा रही थी। मृतक फौजी जितेंद्र कुमार गंगानगर स्थित आर्मी कैंट में सर्विस करता था और छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था और घर जाने के लिए फोन पर टैक्सी को हायर किया था। हांसी बरवाला फ्लाइओवर पर ब्रेजा कार रांग साइड से कैसे और क्यों आई पुलिस इसकी जांच कर रही है। घायलों में कैंटर चालक फूलचंद ने बताया कि वह बहादुरगढ से भैंस लेने के लिए भादरा जा रहा था कि हांंसी में एक फ्लाइओवर पर बिना लाइट और इंडिकेटर के अचानक रांग साइड से कार सामने आ गई।