सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चुनेटी फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में तीन से चार लोगों की हताहत होने की आशंका है। यह पुलिस कप्तान का कहना है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने आज सुबह पत्रकारों को बताया कि इस फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे अन्य ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई और उसमें आग लग गई। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को भागने का मौका नहीं मिल पाया होगा।
पुलिस कप्तान का कहना है कि कार पूरी तरह जल गई। उसकी भी पहचान करने में मुश्किल आ रही है। इस कार में तीन-चार लोग सवार थे। पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क कर इसकी जानकारी दी है। परिजन रास्ते में हैं। उनके जल्द पहुंचने की संभावना है। तभी पता चल पाएगा कि कार में कुल कितने लोग थे।
पोस्ट- डेस्क, इण्डो एशियन टाइम्स
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
