रांची। कांके थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर मो अजीम हवारी उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार किया है। अजीम खूंटी जिले के लियाकत अली लेन का रहने वाला है। इसके पास से रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि 12 जुलाई को नसीम अहमद ने कांके थाना में प्राथमिकी करायी थी कि पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी शाखा के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ रांची के अलग-अलग आठ थानों में पूर्व से मामला दर्ज है।
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …