-
भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिला कलेक्टर्स की बैठक सम्पन्न
भोपाल। लोक परिसपत्ति प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी ने शुक्रवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में बैठक लेकर भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिले के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्टेट एसेटस रजिस्टर पोर्टल के संबंध में चर्चा की। बैठक में संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर आशीष सिंह भी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव मुखर्जी ने बताया कि भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में स्थित परिसंपत्तियों के संबंध में कार्यवाही की जानी है जिसके अंतर्गत स्टेट एसेटस रजिस्टर पोर्टल पर सभी विभागों की परिसंपत्तियों की पंजीयन इंद्राज करना, सभी जिलों में पदस्थ विभागों के अधिकारियों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिए गए है। उन्होंने बताया कि सभी शासकीय परिसंपत्तियों का शासन के अधिपत्य के अंतर्गत समुचित उपयोग होना, अनुपयोगी परिसंपत्तियों को पीएएम पोर्टल प्रबंधन एवं निर्वर्तन के लिए इद्रांज किया जाना है।
बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभागायुक्त नर्मदापुरम श्रीमन शुक्ला तथा कलेक्टर विदिशा और राजगढ़ उपस्थित थे जबकि अन्य जिलों के राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस