
इण्डो एशियन टाइम्स,नई दिल्ली,
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और अन्य राज्यों में बाढ़ की स्थिति और राष्ट्रीय राजमार्गों पर इसके प्रभाव की समीक्षा की।
गडकरी ने विशेष बैठक में अधिकारियों को प्रभावित सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। मंत्री ने अधिकारियों से संबंधि राज्यों में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव, एनएचएआई के अध्यक्ष, डीजी रोड और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति वाली इस बैठक में गडकरी ने अधिकारियों को प्रभावित राजमार्गों की मरम्मत और रखरखाव को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
