खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के गांवो में जा कर स्क्रीनिंग मशीन से लोगों का तापमान नाप कर पता किया गया कि कहीं कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित तो नहीं है. खोरीबारी पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा ने कहा कि आज पंचायत के छिटहौदाभिट्टा और कुमरसिंहजोत में लगभग तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग कर तापमान नापा गया है .प्रधान हीमाद्री सिन्हा नें कहा की खास तौर पर उनलोगों की जांच की गयी जो की बाहर से काम करके घर लौटे है .उन्होने बताए की ये जांच फिर किया जाएगा ..इस दौरान पंचायत सदस्य राजेंद्र देवनाथ , राकेश सिंह उपस्थित थे .
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …