नई दिल्ली, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम गुजरात में मुस्तैदी से काम कर रही है।
करवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात में टकराने के बाद यहां कोई जनहानि नहीं हुई है। लैंडफॉल से पहले दो लोगों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा कि गुजरात में इस तूफान की चपेट में आने से 24 जानवरों की मृत्यु हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। अभी लगभग एक हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है और 800 पेड़ गिरे हैं। फिलहाल गुजरात के राजकोट में अभी बारिश जारी है।
करवाल ने कहा कि तूफान गुजरात में धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है लेकिन इसका असर राजस्थान में होने की आशंका है। जिसे देखते हुए वहां भी एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के अनुरोध पर एक टीम जालौर भेजी जा चुकी है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम कर्नाटक, महाराष्ट्र में भी तैनात की गई है।
उल्लेखनीय है कि करवाल ने कल प्रेसवार्ता में कहा था कि एनडीआरएफ की टीम गुजरात के सौराष्ट्र, द्वारका, जामनगर, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में तैनात है। उन्होंने कहा था कि हालात से निपटने के लिए एयर लिफ्ट के लिए भी भटिंडा, कुंडली और चेन्नई में 5-5 टीम रिज़र्व में हैं। तट के 0-5 किमी के दायरे में और बाढ़ आशंका जगहों से एनडीआरएफ ने लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया है।
चक्रवाती तुफान बिपरजॉव कल गुजरात तट से टकराया था। जिसके चलते वहां भारी बारिश हुई है। अब यह तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।
साभार -हिस