नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा है जो लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगा।
एमटीएचएल की विशेषता के बारे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा जो लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगा।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में इसकी नींव रखी थी। सेवरी से न्हावा के बीच 22 किमी लंबा 6-लेन समुद्री पुल है। इस पुल से ईंधन, परिवहन लागत और यात्रा के 1 घंटे के समय की बचत होगी।
साभार -हिस