नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। गृह मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि शाह कल सुबह 10:30 बजे कोलकाता के ठाकुरबारी जोरासांको पहुंचकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 12 बजे वह उत्तर 24 परगना जिले में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
शाह साइंस सिटी कोलकाता में शाम 04:30 बजे फुल डोम फिल्म ‘ल्यूमिनरीज ऑफ बंगाल’ का विमोचन और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद साइंस सिटी में ही शाह ‘खोला हवा’ संस्था की ओर से आयोजित रवींद्रनाथ टैगोर जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे।
साभार -हिस
Check Also
भारत और मालदीव ने द्विपक्षीय वार्ता में ‘व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ पर की चर्चा
मालदीव के साथ चल रहे तनावों के बावजूद वार्ता में कूटनीतिक जुड़ाव का संकेत नई …