नई दिल्ली, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने देशभर के स्थानीय शहरी निकायों के लिए ‘शहर सौंदर्य प्रतियोगिता’ आयोजित की है। इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिससे शहरी निकाय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन सकते हैं। 15 जुलाई तक इस प्रतियोगिता में नामांकन किया जा सकता है।
मंत्रालय का कहना है कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सुंदर, अभिनव और समावेशी सार्वजनिक स्थान बनाने के लिए देशभर के शहरों अथवा वार्डों को प्रोत्साहित करना और पहचान देना है।
प्रतिभागियों को पहुंच, सुविधाएं, गतिविधियां, सौंदर्य और पारिस्थितिकी के आधार पर आंका जाएगा। वार्डों का शहरी और राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा।
सौंदर्य प्रतियोगिता को वाटरफ्रंट, ग्रीन स्पेस टूरिस्ट व हेरिटेज स्पेस और मार्केट व कमर्शियल प्लेस इन चार श्रेणियों में बांटा गया है। इन्हें पहले राज्य स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
साभार -हिस