नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि होली के पहले आसमान छूती महंगाई ने लोगों को मायूस कर दिया है। कांग्रेस ने मंगलवार को एक ट्वीट जारी कर कहा कि मोदी सरकार ने होली पर महंगाई का गिफ्ट दिया है। इन दिनों तेल से लेकर दाल तक सब कुछ महंगा हो चुका है।
कांग्रेस ने कहा कि वर्ष 2021 सोयाबीन का तेल 110 रुपये प्रतिलीटर में मिलता था वहीं अब 145 रुपये में मिल रहा है। सरसों का तेल 130 रुपये से बढ़कर 185 रुपये पर पहुंच गया है। अरहर की दाल 95 रुपये से 138 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। ऐसे ही घी और चीनी सहित दूसरे खाद्य पदार्थों के दामों में भी इजाफा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया था। कांग्रेस ने कहा था कि मोदी सरकार को आम लोगों के हितों की चिंता नहीं है। यह सरकार चंद उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है।
साभार -हिस