नई दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि पिछले आठ सालों में देश में फार्मा उत्पादों के निर्यात में 2.4 गुना बढ़ोतरी हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि मेड इन इंडिया फार्मा उत्पाद विश्व स्तर पर जीवन को बचा रहे हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-दिसंबर में फार्मा उत्पादों के निर्यात में वित्त वर्ष 2013-14 की समान अवधि की तुलना में 2.4 गुना की वृद्धि हुई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठीक कहा है कि भारत का फार्मा उद्योग न केवल देश के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक संपत्ति है। साल 2013-14 में भारत में 49,200 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद का निर्यात किया गया, जो साल 2022-23 में बढ़कर 1,17,740 करोड़ रुपये हो गया है।
साभार- हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …