Home / National / प्लास्टिक की बोतल से बनाई गई जैकेट पहन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे संसद

प्लास्टिक की बोतल से बनाई गई जैकेट पहन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे संसद

नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में एक विशेष नीली जैकेट में दिखाई दिए। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री की यह जैकेट कपड़े से नहीं, बल्कि 28 प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाई गई है। प्रधानमंत्री की यह जैकेट सदन में लोगों का ध्यान आकर्षित करती दिखी।

इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्लास्टिक की बोतल को रिसाइकल कर बनाई गई जैकेट पहन कर संसद आए हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह सभी के लिए बड़ा संदेश है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री को यह खास जैकेट सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा भेंट की गई। जैकेट को 28 बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षतिः सोनिया गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *