नई दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित 68 यात्री सवार थे और दो चालक दल के सदस्य थे।
एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
नेपाली दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की है। दूतावास की हेल्पलाइन- काठमांडूः दिवाकर शर्मा- 977-9851107021, पोखराः लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी- 977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास का कहना है कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान आज काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान पोखरा हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक इस फ्लाइट में 5 भारतीय सफर कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है।
साभार- हिस
Check Also
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अत्यंत प्रसन्नता की बात: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …