Home / National / नेपाल में हुए विमान हादसे पर विदेश मंत्री ने जताया दुख
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नेपाल में हुए विमान हादसे पर विदेश मंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित 68 यात्री सवार थे और दो चालक दल के सदस्य थे।
एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
नेपाली दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की है। दूतावास की हेल्पलाइन- काठमांडूः दिवाकर शर्मा- 977-9851107021, पोखराः लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी- 977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास का कहना है कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान आज काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान पोखरा हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक इस फ्लाइट में 5 भारतीय सफर कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईपी विश्वविद्यालय के एमबीबीएस प्रोग्राम की स्पेशल राउंड काउंसलिंग में 28 नवंबर तक विकल्प चयन का मौका

नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के एमबीबीएस प्रोग्राम (कोड 103) की स्पेशल राउंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *