अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तीसरे पहर अपनी बीमार मां को देखने अहमदाबाद पहुंचे। उनकी मां हीराबा यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं।
हीराबा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर मंगलवार देर रात उन्हें अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में उनकी हालत स्थिर बताई गई है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 04 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ मां हीराबा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इससे पहले खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, विधायक दर्शनाबेन वाघेला, अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार और दरियापुर के विधायक कौशिक जैन अस्पताल पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने 18 जून को अपने सौ वर्ष पूरे किए। उनका जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को सुबह गांधीनगर स्थित आवास पर मां हीराबा से मिले थे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
