नई दिल्ली,कोरोना को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही सभी पीएसए संयंत्रों को पूरी तरह चालू रखने और उन्हें जांचने के लिए नियमित मॉक ड्रिल आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।
शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों पत्र लिख कर कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और उनकी रिफिलिंग के लिए बिना रुकावट के आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।
बैकअप स्टॉक और ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त सूची रिफिलिंग सिस्टम को बनाए रखा जाना चाहिए। वेंटीलेटर्स, बीआईपीएपी जैसे लाइफ़ स्पोर्टिंग उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ऑक्सीजन के लिए राज्यों के स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय किया जाना चाहिए।
साभार-हिस