हैलाकांदी (असम), राज्य के बराक घाटी के हैलाकांदी जिलांतर्गत काटलीछोड़ा में सोमवार को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट ऑफ बराक वैली और ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी ऑफ यूनियन के पूर्व एवं वर्तमान कुल 1179 विद्रोही औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे।
एक सूत्र के अनुसार, यूडीएलएफ समूह के 545 सदस्य और ब्रू समूह के 634 सदस्य आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण के दौरान आधुनिक बंदूकों, एम-16 बंदूकों और अत्याधुनिक पिस्तौलों समेत 250 से अधिक हथियार को पुलिस को सौंपे जाने की संभावना है।
असम विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी और मंत्री पीयूष हजारिका सहित राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में काटलीछोड़ा चाल्मार्स हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में विद्रोही संगठनों के सदस्य हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में लौटेंगे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
