जम्मू, म्यांमार से जम्मू में बेचने के लिए लाई गई दो रोहिंग्या नाबालिगों को पुलिस ने बरामद किया है। म्यांमार से इन दोनों नाबालिग लड़कियों को जम्मू में रहने वाले दो दलाल लेकर आए थे। जम्मू में इन दोनों की शादी कराई जानी थी।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी जम्मू ने त्रिकुटा नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पास सूचना है कि म्यांमार से दो बच्चियों को खरीदकर लाया गया है, जिनको जम्मू में बेचकर आगे कहीं शादी कराई जानी है।
शिकायत पर पुलिस टीम नरवाल इलाके में पहुंची, जहां दोनों नाबालिग लड़कियां एक झुग्गी में रह रही थीं। पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई और उनसे पूछताछ की गई लेकिन लड़कियां केवल अपने देश म्यांमार की ही भाषा बोलती हैं। उन्होंने इतना बताया कि उनको वहां से कोई लेकर आया था और यहां उनकी शादी होनी थी। बताया जा रहा है कि इन दोनों नाबालिग लड़कियों को 20 से 50 हजार रुपये देकर वहां से लाया गया था।
दो आरोपितों की पहचान भी की गई है लेकिन वह अभी फरार हैं। त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन में इसे लेकर केस दर्ज है। दोनों नाबालिग लड़कियों की चाइल्ड वेल्फेयर देखभाल कर रही है।
साभार-हिस