नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को परम पूज्य स्वामी महाराज जी को उनकी जयंती पर नमन किया है। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,”मैं एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि मुझे उनके साथ कई मौकों पर बातचीत करने का अवसर मिला और उनसे बहुत स्नेह भी मिला। समाज में अग्रणी सेवा के लिए विश्व स्तर पर उनकी प्रशंसा की जाती है।”
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
